Wednesday 4 February 2015


अधिष्ठाता का संदेशः


प्रो. अरबिन्‍द कुमार झा
अधिष्ठाता
शिक्षा विद्यापीठ


महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के शिक्षा विद्यापीठ में आप सभी का स्वागत है बौद्धिक ढंग से संचालित भावानात्मक-संज्ञानात्मकगतिविधियो के अनगिनत सत्रों के माध्यम से रूपांतरण की प्रक्रिया में स्वयं शामिल होकर तथा दूसरों के रूपांतरण में सहायक होने में सक्षम बनने के लिए हमसे जुड़े, जिससे कि लोकतांत्रिक, न्यायसम्मत और निष्पक्ष ज्ञान-समाज के यथार्थ रूप को अनुभूत किया जा सके !

शिक्षा विद्यापीठ का लक्ष्यः
आज शिक्षा, अपने अनेक रूपों और संस्थाओं के साथ समाज में उपस्थित है। इसे  वैयक्तिक विकास, सामाजिक बदलाव और आर्थिक विकास को पाने के माध्यम के रूप में देखा जाता है। बदलते सामाजिक-आर्थिक परिवेश ने जहाँ शिक्षा के नए अवसर पैदा किए हैं वहीं कुछ नई चुनौतियाँ भी खड़ी की हैं। समकालीन परिवेश में शिक्षा की विकास की अन्य नीतियों के साथ सघन अन्तःक्रिया भी हो रही है। इस प्रसंग में शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने और इसके संस्थागत रूप के क्रियान्वयन के साथ-साथ उसके प्रति एक सर्तक आलोचनात्मक दृष्टि भी रखने की आवश्यकता है। इन संदर्भो को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विद्यापीठ का उदेश्य शिक्षकों और शिक्षक-शिक्षकों की अकादमिक और वृत्तिक विकास के अवसरों को उपलब्ध कराना हैं. इस विद्यापीठ का उदेश्य योग्य, रचनाधर्मी, समर्पित और संवेदनशील अध्यापक का विकास हैं, जो विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सन्दर्भ के अन्तर्गत समझे और ज्ञान के सह-निर्माण के अवसर उपलब्ध कराएं. इसके साथ शिक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में शोध के प्रति सचेत करना और शोध कार्य का बीजारोपण करना, शिक्षा के विभिन्न सरोकारों से जुड़े परिप्रेक्ष्यों का विकास करने का प्रयास भी इस विद्यापीठ द्वारा किया जायेगा.


About School Of Education M.G.A.H.V Wardha
























संकाय सदस्यों का विवरण ( Academic Faculty):
छायाचित्र
संकाय सदस्य
विशेषज्ञता

नामःअरबिन् कुमार झा
पदः प्रोफेसर अधिष्ठाता
शैक्षिक अर्हताः एम..(गणित), एम.फिल,नेट, जे.आर.एफ पी.एच.डी.
.मेल. drarbind1@gmail.com
सम्पर्कः 07152-230908 (Office), 7350176177
ज्ञानमीमांसा और  निर्माणवादी शिक्षाशास्त्र, गणित शिक्षण
नाम : डॉ. गोपाल कृष्‍ण ठाकुर
पद: एसोशिएट प्रोफेसर
शैक्षिक अर्हता : बी.एड., एम.एड., एम.एस.सी. (रसायनशास्‍त्र), नेट, पी.एच.डी. (शिक्षा)

विज्ञान शिक्षण, शिक्षक शिक्षा, प्रबंधन शिक्षा




नामः ऋषभ कुमार मिश्र 
पदः सहायक प्रोफेसर
शैक्षिक अर्हताः एम..,एम.एड. जे.आर.एफ
.मेल. rishabhrkm@gmail.com
सम्पर्कः 09990726303
शिक्षा मनोविज्ञान, संस्कृति, संज्ञान और शिक्षाशास्त्र,  बाल्यावस्था अध्ययन; पाठ्यचर्या अध्ययन


नामः निधि गौड़
पदः सहायक प्रोफेसर
शैक्षिक अर्हताः एम..,
एम.एड., नेट
.मेल. ni.gaur@gmail.com
सम्पर्कः 7066117392

शिक्षा का समाजशास्त्र, भाषा शिक्षण


नामः धर्मेन्द्र नारायणराव शंभरकर
पदः सहायक प्रोफेसर
शैक्षिक अर्हताः एम..,समाज शास्त्र,मराठी
एम.एड., एम.फिल.  नेट(शिक्षा)
.मेल. dharmeshshambharkar@gmail.com
सम्पर्कः 08007573829

शिक्षा का दर्शन, शिक्षक शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन

 


नाम : डॉ. राकेश कुमार
पद : सहायक प्रोफेसर
शैक्षिक अर्हता : नेट, पी.एच.डी. (शिक्षा) नेट, भौतिकशास्‍त्र

विज्ञान शिक्षण
नाम : तक्षा ईश्‍वर शंभरकर
पद : सहायक प्रोफेसर
शैक्षिक अर्हता : एम.एस.सी., एम.फिल. (रसायनशास्‍त्र), नेट (शिक्षा)

विज्ञान शिक्षण
नाम : डॉ. गुणवंत सोनोने
पद : सहायक प्रोफेसर
शैक्षिक अर्हता : एम.ए. इतिहास, नेट, सैट, एम.फिल., पी.एच.डी.,नेट (शिक्षा)
समाज विज्ञान शिक्षण
 प्रशासनिक सहयोगी सदस्य (Administrative and Professional Staff):


श्री आनंद मंडित मलयज
सहायक पुस्‍तकालय अध्यक्ष
एम.लिब., नेट
श्री सुभाष

पुस्‍तकालय सहायक
स्‍नातक

श्री नौशद ख़ान
तकनीकी प्रयोगशाला सहायक
 बी.सी.ए.

श्री फबाद अहमद
कार्यालय सहायक
स्‍नातक

श्रीमती कल्‍पना थुल
कम्‍प्‍यूटर आपरेटर
स्‍नातक

श्री आलोक श्रीवास्‍तव
कार्यालय सहायक
स्‍नातक

श्री अश्विनी कुमार सिंह
निम्‍न श्रेणी लिपिक
स्‍नातक

श्री पदमाकर सुरजुसे
एम्.टी.एस.
हाईस्‍कुल+ ITI

श्री महेन्‍द्र मेड
सफाई कर्मी
बारहवी

श्री प्रदीप चौहान
एम्.टी.एस.
बारहवी